¡Sorpréndeme!

Congress नेता Supriya Shrinate का Media और BJP पर निशाना, कहा 'ये धर्म ढूंढता है' | वनइंडिया हिंदी

2024-09-03 188 Dailymotion

Supriya Shrinate on Media: देश में राजनीति का माहौल इन दिनों गरम चल रहा है। नेता एक दूसरे पर जमकर हमले कर रहे हैं तो वहीं इन नेता के बयान दिखाने वाली मीडिया (congress on media) पर भी हमले होते दिख रहे हैं। क्योंकि जो आजकल मैन स्ट्रीम मीडिया (supriya shrinate) दिखाता है उससे समाज के लोगों को अक्सर शिकायत होती है। कई बार मीडिय़ा की कार्यशेली पर तमाम नेता सवाल उठा चुके हैं कि मीडिया क्यों अपना आधार भूलता जा रहा है अपनी ताकत भूलता जा रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत (supriya shrinate on BJP) ने मीडिया को लेकर बड़ा हमला बोला। उन्होंने क्या कुछ कहा सुनिए।

#SupriyaShrinate #Media #BJP #supriyashrinateangryonmedia #Muslims #PMModi #Congress